जगदलपुर (डेस्क) – आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए आज रविवार को चयन परीक्षा वर्ष 2025 – 26 का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के एक हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस बारे में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जीआर शोरी ने बताया कि कलेक्टर हरिस एस. के मार्गदर्शन में उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के कुल 1306 परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया था, और आज रविवार को स्थानीय निर्मल विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर आयोजित चयन परीक्षा में 1007 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस दौरान उक्त परीक्षा केंद्र में राज्य स्तरीय प्रेक्षक अपर संचालक एआर नवरंग सहित जिला स्तरीय प्रेक्षक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जगदलपुर भरत कौशिक द्वारा परीक्षा का निरीक्षण किया गया. साथ ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जीआर शोरी, तहसीलदार जगदलपुर रूपेश मरकाम और खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर एमएस भारद्वाज ने इस परीक्षा के आवश्यक व्यवस्था तथा सुचारू संचालन का जायजा लिया और आवश्यक दिशा – निर्देश दिए.
प्रयास आवासीय विद्यालय छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय है, जो विशेष रूप से आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के तैयार करने पर केंद्रित है. इन विद्यालयों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. छात्रों को निःशुल्क राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाती है. इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है.