जगदलपुर (डेस्क) – शहर में आज सोमवार की शाम एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में कार में सवार एक बच्ची की घायल होने की जानकारी मिली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम एक परिवार अपनी आई 20 कार सीजी 17 सी 3347 में सवार होकर बोधघाट थाना की तरफ से होते हुए बोधघाट चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान कार अचानक चोपड़ा राइस मिल के पास सड़क में बने डिवाइडर से टकराकर ऊपर चढ़ गई. जिसकी वजह से कार डिवाइडर में ही फंस गई. हादसे के दौरान वहां आसपास मौजूद लोगों की मदद से कार और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं सूत्रों से इस घटना में एक बच्ची को मामूली चोट लगने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायल बच्ची को परिजन अपने साथ तत्काल ही अस्पताल के लिए रवाना हो गए है.