जगदलपुर (डेस्क) – 241 बस्तरिया बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सेड़वा में द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में शौर्य दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.
ज्ञात हो कि 9 अप्रैल 1965 को गुजरात की कच्छ की खाड़ी में सीआरपीएफ की छोटी सी टुकड़ी पर पाकिस्तान बिग्रेड द्वारा अचानक हमला कर दिया गया था,जिसमें सीआरपीएफ की छोटी सी टुकड़ी के द्वारा इतिहास रचते हुए पाकिस्तानी बिग्रेड को पीछे धकेलकर मुंह तोड़ जवाब दिया गया और हमला को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया. जिसमें सीआरपीएफ के छः जवान शहीद हुए थे और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा 34 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया.
इसी तारतम्य में 241 बस्तरिया बटालियन उप कमांडेड विकास कुमार , सहायक कमांडेड प्रमोद सिंह एवं अधीनस्थ अधिकारीगण और समस्त जवानों के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया. साथ ही सभी जवानों के शपथ लिया गया. इस बलिदान को संजोते हुए हमेशा अपने पथ पर अग्रसर रहेंगे, इस घटना में शहीद हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों की याद में देश के प्रत्येक पुलिस बल के द्वारा 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है.
इसी के तहत 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ सेड़वा में शौर्य दिवस मनाई गई और शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण शौर्य दिवस मनाया गया.