जगदलपुर (डेस्क) – गर्मी के मौसम में राहगीरों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भारत स्काउट्स एंड गाइड जिला संघ द्वारा आज बुधवार को शहर के साथ जिले के 6 विकासखंडों में प्याऊ घर की शुरुवात की गई है. जिसका उद्घाटन महापौर संजय पांडे के द्वारा किया गया.
जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए भारत स्काउट्स एंड गाइड जिला संघ के द्वारा आज शहर में स्थित स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और गीदम रोड में महारानी लक्ष्मी कन्या क्रमांक 2 स्कूल के सामने प्याऊ घर की शुरुवात की गई है. इसके साथ ही संघ के द्वारा जिले के 6 विकासखंडों में भी प्याऊ घर स्थापित किया गया है. बताया गया कि जिले में बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत देने के लिए प्याऊ घर खोला गया है. इस मौके पर महापौर संजय पांडे ने कहा कि जरूरत पड़ने पर शहर के संजय मार्केट सहित अन्य स्थानों में भी प्याऊ घर खोला जाएगा. इस दौरान महापौर के साथ नगर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, नगर निगम एमआईसी मेंबर सुरेश गुप्ता, निर्मल पाणिग्रही, संग्राम सिंह राणा और विभिन्न स्कूलों के स्काउट्स एंड गाइड भी उपस्थित थे.