जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में आज मंगलवार को बीते दिन दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ घटित अमानवीय व शर्मनाक घटना को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री विजय शर्मा की इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार का पुतला दहन किया गया.

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि रामनवमी के दिन कन्या भोजन करने के लिए अपनी सहेलियों के साथ निकली छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उस बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया और इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा गया व कार के अंदर बंद डाल दिया गया. मासूम के साथ हुई घटना बेहद निंदनीय व अमानवीय है. महिला सुरक्षा और सम्मान के बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार मासूम बेटियों की सुरक्षा भी नही कर पा रही है. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के साथ न्याय करना छोड़ पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार के लोगों को ही बुरी तरह से पीटा है. जिसमें पीड़ित परिवार की एक अन्य बच्ची को भी पुलिस ने पीटा है. जिसको लेकर पीड़ित परिजनो द्वारा धरना दिया गया. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि संबंधित थाना प्रभारी व दुर्ग एसपी को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए और अपराध रोकने में नाकाम प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को गृहमंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए.

इस दौरान रामशंकर राव,अंगद त्रिपाठी, रविशंकर तिवारी,कविता साहू,महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, महामंत्री जाहिद हुसैन, सुभाष गुलाटी, सेमीयल नाथ, निकेत झा, महेश द्विवेदी, जावेद खान,सूरज कश्यप, अनुराग़ महतो, सुषमा सुता,असीम सुता, सहदेव नाग,पार्षद राजेश चौधरी, गौतम पाणिग्रही, पार्षद जस्टिन भवानी,शुभम् यदु,अजय बिसाई,संदीप दास,विक्रांत सिंह, अंकित सिंह,लव मिश्रा,शादाब अहमद, गौरव अयंगर,सायमा अशरफ,ज्योति राव,पंकज केवट,हेमंत कश्यप,मनिता राउत, सलीम जाफर, राजेंद्र पटवा, राजेश साहू,खेमराज सेठिया, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *