जगदलपुर (डेस्क) – कलेक्टर हरीश एस. ने सुशासन तिहार 2025 के क्रियान्वयन के लिए बीते कल सोमवार को अधिकारियों को निर्देशित किया था. जिसके तहत आज मंगलवार से सुशासन तिहार के पहले चरण में जिले के सभी ग्रामों, हाट बाजारों, कलेक्टर कार्यालय, अन्य शासकीय कार्यालयों, नगर पंचायत बस्तर और शहर के वार्डों में समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है. जिसमें आवेदक गण अपनी समस्या, शिकायत और मांग के लिए आवेदन कर रहे.

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के पहले चरण में आज 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. दूसरे चरण में लगभग 1 माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा. इस दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे. सुशासन तिहार कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना और विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *