जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर में स्थित इंद्रावती नदी में बने जल संकट को लेकर बस्तर लोकसभा के सांसद महेश कश्यप ने संसद में मुद्दा उठाया है. इसके साथ ही सांसद ने सम्बंधित केंद्रीय मंत्री से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है.
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने संसद में बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी में जोरा नाला के जल प्रवाह को लेकर उत्पन्न हुए जल संकट पर मुद्दा उठाया है. सांसद ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से जोरा नाला और इंद्रावती नदी के बीच 50 – 50 प्रतिशत जल वितरण समझौते का जल्द क्रियान्वयन करने की मांग की है.
ज्ञात हो कि बस्तर की जीवनदायिनी कहे जाने वाली इंद्रावती नदी में पानी नही होने की वजह से बस्तर जिले के लगभग 22 गांव के किसान इससे सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे है. इंद्रावती नदी में पानी होने के कारण किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इंद्रावती नदी में पानी की मांग को लेकर प्रभावित किसान बीते 1 माह से लगातार आंदोलन कर शासन और प्रशासन का इस गम्भीर समस्या की ओर ध्यान आकर्षण करने की कोशिश कर रहे है. खेतों में पानी नही होने की वजह से किसानों को उनकी फसलों के सूखने की भी चिंता सता रही है. बीते दिनों प्रभावित किसानों की नाराजगी को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रशासन ने कोसारटेडा जलाशय से कुछ ही गांव के प्रभावित किसानों के लिए पानी छोड़ा है.