जगदलपुर (डेस्क) – दि बस्तर डिस्ट्रिक्ट जिला आंध्र एसोसिएशन जगदलपुर वर्ष 2025 -28 के चुनाव में एक बार फिर से सर्वसम्मति से एम. जयंत नायडू समाज के अध्यक्ष चुने गए. जयंत नायडू का यह तीसरा कार्यकाल है.
दरअसल आंध्र समाज के सदस्यों ने दो महीने पहले आमसभा कर सर्वसम्मति से इस साल चुनाव नहीं करने का निर्णय लिया था. जिसमें समाज के सभी सदस्यों की सहमति के बाद बीते बुधवार की देर शाम आंध्र समाज भवन में चुनाव अधिकारी रविभूषण राव की मौजूदगी में एम. जयंत नायडू ने अपने नई कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण किया. दि बस्तर डिस्ट्रिक आंध्र एसोसिएशन जगदलपुर के नए कार्यकारिणी में अध्यक्ष एम. जयंत नायडू, उपाध्यक्ष एम. दिगंबर राव, उपाध्यक्ष इंटी अर्जुन राव, सचिव के. यशवर्धन राव, सह सचिव एल. शिवा प्रसाद, कोषाध्यक्ष एल. राजरत्नम नायडू, क्रीड़ा सचिव डी. कोटेश्वर नायडू और सांस्कृतिक सचिव पी. अशोक नायडू चुने गए. इस मौके पर समाज के सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी. आंध्र समाज के नए अध्यक्ष एम. जयंत नायडू ने कहा कि समाज के अध्यक्ष के तौर पर उनका यह तीसरा कार्यकाल है. दो बार सर्वसम्मति से और एक बार समाज के चुनाव में उनकी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि वे समाज के प्रति पूरे निष्ठा से अपना कर्तव्य का पालन करेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बालाजी टेंपल कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ था. इसके बाद मार्च में दि बस्तर डिस्ट्रिक आंध्र एसोसिएशन का कार्यकाल खत्म होने के बाद साल 2025 – 28 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है.