जगदलपुर (डेस्क) – इण्डेन गैस सिलेंडर गोदाम में बीते कल हुए 30 सिलेंडर और नगद रुपए के चोरी के मामले में पुलिस ने आज गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किये हुए सिलेंडर और नगद रकम भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि बोधघाट थाना क्षेत्र के नकटी सेमरा में स्थित इण्डेन गैस गोदाम का संचालक बीते रविवार को अपने निजी काम से बिलासपुर गया हुआ था. इसके बाद संचालक मंगलवार की शाम करीबन 7 बजे वापस अपने घर पहुंच गया. इस दौरान गैस गोदाम का संचालन उसके मैनेजर के द्वारा किया जा रहा था. वहीं बीते कल बुधवार की सुबह 8 बजे गोदाम के मैनेजर ने संचालक को फ़ोन कर सूचना दी कि गोदाम में चोरी हुई है. चोरी होनी की जानकारी मिलते ही संचालक गोदाम पहुंचा. संचालक ने वहां देखा कि गोदाम में बने खिड़की का रॉड टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों ने गोदाम में रखे 47 हजार रुपए से ज्यादा नगद पर हाथ साफ कर दिया है. इसके साथ ही चोरों ने गोदाम में रखे 30 गैस सिलेंडरों को भी पार कर दिया है. जिसकी कीमत 43 हजार रुपए से अधिक आंकी गई है. इस घटना के बाद गैस गोदाम के संचालक ने इस मामले को लेकर बोधघाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया.
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बोधघाट पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने शक करते हुए गोदाम में ही काम करने वाले 3 कर्मचारियों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में तीनों आरोपियों उमेश नाग (23), श्याम सुंदर (20) और राम नाग (20) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया गया कि यह सभी आरोपी नकटी सेमरा के माँझीपारा के रहने वाले है. इसके बाद आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किये हुए 30 सिलेंडर और 47 हजार 5 सौ रुपए नगद बरामद कर लिया है. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.