जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने आज गुरुवार की सुबह प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे. जहां भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया.
प्रदेश के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा अपने बस्तर प्रवास पर आज स्टेट प्लेन से जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे. डिप्टी सीएम के जगदलपुर पहुंचने पर भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट में उनका स्वागत किया. भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के बाद डिप्टी सीएम हेलीकॉप्टर से बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हो गए है.