जगदलपुर (डेस्क) – नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकले सुरक्षाबल की एक जॉइंट टीम में शामिल दो जवान नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए जाल में फंसकर घायल हो गए है. घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रेफेर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आज सुरक्षाबल की एक जॉइंट टीम एंटी नक्सल ऑपेरशन पर निकली हुई थी. इसी दौरान टीम में शामिल दो जवान नक्सलियों के द्वारा बनाये गए स्पाइक होल की चपेट में आ गए. स्पाइक होल की चपेट में आने की वजह से दोनों जवान घायल हो गए है. बताया गया कि इस घटना में एसटीएफ के आरक्षक संत कुमार कोमरे के दाहिने हाथ में और बस्तर फाइटर के आरक्षक महेश गटपल्ली को पैर में सामान्य चोट लगी है. घटना के बाद साथी जवानों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल ही नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया. प्राथमिक ईलाज के बाद घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर रेफेर कर दिया गया है.