जगदलपुर (डेस्क) – नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गए आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से आज रविवार की शाम एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में आज शाम करीबन 4 बजे सुशीला सोढ़ी नाम की एक महिला महुआ बीनने बोत्तामरका की पहाड़ पर गई हुई थी. महुआ बीनने के दौरान ही महिला का पैर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किये गए एक आईईडी बम पर पड़ गया. जिसके बाद वहां ब्लास्ट हुआ. इस घटना में सुशीला बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के दौरान वहां आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को तत्काल ही बेहतर ईलाज के लिए उसूर के अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.