जगदलपुर (डेस्क) – संसद भवन में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में बीते कल बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने समाजवादी पार्टी के सांसद का पुतला फूंका है.
ज्ञात हो कि बीते दिन समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद भवन में राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसका पूरे देश में क्षत्रिय समाज ने विरोध किया है. इसी क्रम में जगदलपुर शहर में भी अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के द्वारा बीते कल गोल बाजार चौक में समाजवादी पार्टी के सांसद का पुतला फूंका गया है. इस दौरान क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान, सचिव कैलाश सिंह चौहान, संतोष सिंह भदौरिया, अनिल सिंह सोलंकी, प्रभात सिंह चौहान, लोकेश ठाकुर, जेबी सिंह, शक्ति सिंह चौहान, रोहित सिंह बैस एवं समाज के अन्य पदाधिकारी और लोग मौजूद थे.