जगदलपुर (हीरू नाग) – एंटी नक्सल ऑपेरशन पर निकले जवानों का आज मंगलवार की सुबह नक्सलियों के साथ सामना हुआ है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. इस मामले की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान आज सुबह लगभग 8 बजे पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर मौके से फरार हो गए है. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए 3 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने घटनास्थल से नक्सलियों का भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. फिलहाल इलाके में जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.