जगदलपुर. एनएमडीसी प्लांट और जिला पंचायत कार्यालय में कार किराए में लगाने के नाम से लोगों की कार लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने एक शातिर ठग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने शातिर ठग के पास से 3 कार भी बरामद की है.
मिली जानकारी के अनुसार छोटे आरापुर निवासी यशवंती कश्यप और शहर के के शांति नगर वार्ड के आकाश नगर में रहने वाला ग्रेसन पाणी दोनों दोस्त थे. एक दिन ग्रेसन ने यशवंती को एक नई कार खरीदकर एनएमडीसी प्लांट में किराए से लगाने की बात कही. यशवंती ने भी अपने दोस्त ग्रेसन पर विश्वास करते हुए एक फाइनेंस कंपनी के माध्यम से एक नई कार स्विफ्ट डिजायर खरीद ली. इसके बाद ग्रेसन उस कार को एनएमडीसी प्लांट में किराए से लगाने की बात कहकर कार को लेकर चला गया. इसी तरह ग्रेसन ने शहर में रहने वाले सूर्यपाल शर्मा नाम के एक युवक को उसकी दो कार को जिला पंचायत कार्यालय में किराए से लगाने का झांसा दिया. झांसा देने के बाद ग्रेसन सूर्यपाल की दो कारे एक स्विफ्ट डिजायर सीजी 17 केई 6753 और एक अर्टिका कार सीजी 04 एलबी 0664 को एक सप्ताह के लिए बोलकर कार लेकर चला गया. इसके बाद कई दिनों तक दोनों पीड़ितों ने ग्रेसन से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनका ग्रेसन से संपर्क नही हुआ. शक करते हुए दोनों पीड़ितों ने परपा और बोधघाट थाने में अलग अलग रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस गाड़ियों और ग्रेसन की पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस ने ग्रेसन को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद धर दबोचा. पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ शुरू की. इस कड़ी पूछताछ में आरोपी ग्रेसन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दो कार छुपा रखा है, और एक कार को 1 लाख रुपए के बदले में इतवारी बाजार निवासी गौतम पांडेय नाम के एक व्यक्ति के पास गिरवी कर रखा हुआ है. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीनों कार को बरामद कर लिया. वहीं साथ में पुलिस ने गौतम पांडेय को भी पकड़ लिया. गौतम ने भी पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.