सुकमा (डेस्क) – छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को नक्सली मोर्चे पर लगातार सफलता मिल रही है. न सिर्फ जवान माओवादियों गढ़ से उनके छिपाए हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद कर रहे हैं बल्कि मुखबिर का आरोप लगातार ग्रामीण की हत्या करने वाले माओवादियों को भी गिरफ्तार कर रहे हैं. आज सुकमा पुलिस ने 1 महिला समेत 06 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. जो ग्रामीण की हत्या में शामिल थे.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि माओवादियों ने सुकमा जिले के गंगराजपाड़ में 23 अक्टूबर 2024 को मुखबिर के नाम पर ग्रामीण ताती बुधरा को घर से कुछ दूर जंगल मे ले जाकर पहले हांथ-मुक्का, डंडा बण्डा और बंदूक के बट से मारपीट करने के बाद गले मे फंदा फंसाकर हत्या कर दिया था. जिसके बाद कोंटा थाने में अपराध पंजीबद्ध करके आरोपियों की तलाश जारी थी. इसी बीच कोंटा थाने से DRG और जिला बल की टीम को सर्चिंग के लिए आज गंगराजपाड़ के लिए रवाना किया गया था. जहां टीम ने हत्या में शामिल 1 महिला समेत 06 माओवादियों को पकड़ा गया. जिन्हें विधिवत गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया. वहीं इस घटना के शेष नक्सल आरोपियों की पतासाजी करने की बात भी एसपी ने कही.

इन माओवादियों की हुई गिरफ्तारी….

(01) ताती लखमा पिता स्व. ताती गंगा (मिलिषिया सदस्य) उम्र 43 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

(02) कलमू पाण्डू पिता स्व. कलमू जोगा (मिलिषिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

(03) वंजाम मंगा पिता स्व. वंजाम बण्डी (मिलिषिया सदस्य) उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

(04) वेको मासा पिता वेको हुर्रा (मिलिषिया सदस्य) उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

(05) वेट्टी हड़मा पिता वेट्टी हिड़मा (मिलिषिया सदस्य) उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

(06) कुमारी ताती सोमड़ी पिता स्व. हिड़मा (मिलिषिया सदस्य) उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया, साकिन गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा (छ0ग0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *