जगदलपुर (डेस्क). नगर निगम की एमआईसी आज मंगलवार को घोषित कर दी गई है. महापौर संजय पांडे ने एमआईसी की घोषणा करते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
महापौर संजय पांडे ने कहा कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 पार्षदों को एमआईसी में जगह दी गई है. शहर के विकास में सभी पार्षदों की मदद से काम होंगे. सभी एमआईसी सदस्यों को अलग अलग विभागों का दायित्व दिया गया है. जगदलपुर नगर निगम की एमआईसी में पार्षद निर्मल पाणिग्रही को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, सुरेश गुप्ता को जलकार्य विभाग, लक्ष्मण झा को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, कलावती कसेर को शिक्षा विभाग, राणा घोष को बाजार विभाग, त्रिवेणी रंधारी को महिला तथा बाल कल्याण विभाग, श्वेता बघेल को खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, योगेंद्र पांडे को पुर्नवास तथा नियोजन विभाग, संग्राम सिंह राणा को राजस्व विभाग और संजय विश्वकर्मा को विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.