जगदलपुर (डेस्क) – जिला शिक्षा अधिकारी ने दरभा के परीक्षा केंद्रों सहित बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल के द्वारा दरभा विकास खंड में 10 वीं कक्षा की परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 10 वीं कक्षा की परीक्षा इन दिनों में चल रही है, दरभा विकास खंड में आयोजित परीक्षा केंद्रों का जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
दरभा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 5 वीं केंद्रीकृत परीक्षा केंद्रों का संघन निरीक्षण किया और जिसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दरभा पहुंचकर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दरभा निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दरभा के साथ ही साथ समस्त कार्यालयीन कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित मिले. जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जाति प्रमाण पत्रों के कार्य का अवलोकन किया गया और कार्यालय के ऑपरेटरों को एंट्री कार्य को तेजी लाने के निर्देश दिए.
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दरभा का निरीक्षण कर कार्यालय की रख रखाव और स्वच्छता की सहराना की. जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दरभा के निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दरभा जगदीश पात्र, बी आर सी समलु राम कश्यप, एवं समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही.