सुकमा (नवीन कश्यप) – आज गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश भाजपा ने सुकमा नगर पालिका चुनाव के दौरान अधिकृत प्रत्याशी के पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न रहने एवं पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज देव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मीबाई, पूर्व मंडल महामंत्री गौरव सिंह राठौर, पूर्व कार्यालय प्रभारी ललित गांधी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अपर्णा देव, पूर्व कोषाध्यक्ष रामकृष्ण राजू, पूर्व लेम्स अध्यक्ष ज्ञानसिंह ठाकुर को पार्टी से निष्काषित कर दिया है.

भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने इस मामले में कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले सदस्यों को पार्टी से बाहर करना आवश्यक था. यह निर्णय पार्टी के हित में लिया गया है और इससे पार्टी की एकता और मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अब भी चुनावी मैदान में खुलकर लड़ाई लड़ रही है और जीत की ओर अग्रसर है. हमारा कड़ा मुकाबला कांग्रेस से रहेगा. इस पूरे मामले में अब सबकी निगाहें आगामी चुनावों पर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस निर्णय के बाद कैसे चुनावी मैदान में अपनी स्थिति सुधारती है.