जगदलपुर। सोशल मीडिया में मसीह समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ पाम्पलेट, मैसेजेस फैलाने, झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने का षड्यंत्र और शांति भंग करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने की मांग को लेकर आज अंतर कलीसियाई युवा संगठन ने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन सौंपा है।
युवा संगठन ने जानकारी देते हुये बताया कि 3 अगस्त 2021 को विहिप व बजरंगदल के द्वारा दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर के सामने एक महा आंदोलन का प्रस्तावित किया गया है। जिसके संबंध में एक पाम्पलेट और लिखित ज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें मसीहियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही युवा संगठन ने यह भी बताया कि इस प्रकार का आंदोलन बस्तर जैसे शांत क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक भाईचारा- सोहाद्र को बिगाड़ने, सर्व समाज के मध्य स्थापित आपसी प्रेम को खंडित करने का है। यदि महाआंदोलन का प्रस्तावित आन्दोलन सम्पन्न होता है तो निश्चित रूप से एक समाज विशेष को धार्मिक उत्पीड़न से गुजरना पड़ेगा और जन-धन की हानि, कानून व्यवस्था और बस्तर में शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है। जिसको देखते हुये युवा संगठन के बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
अंतर कलीसियाई युवा संगठन के नीरज गौड़, जेवियर जॉन, नरेंद्र भवानी, बेनी फर्नांडिस, सोनसिंह झाली, संदीप डेनियल, प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ भद्रसेन, अजय सिंह, विल्सन नाग व अन्य उपस्थित रहे।
