जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). पुलिस ने आज गुरुवार को शहर में रहकर और गांजे का आर्डर लेकर अन्य राज्य में बेचने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
ज्ञात हो कि, बीते 27 मई को पुलिस ने एक स्कूटी में लगभग 25 किलो गांजे की तस्करी करते तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए उन्हें एनडीपीएस की धारा के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि यह गांजा अरविंद यादव नामक एक व्यक्ति ने उन्हें लाने को कहा था. जिसे अरविंद उत्तरप्रदेश ले जाने की फिराक में था. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस अरविंद यादव की पतासाजी में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को अरविंद के मोबाइल नंबर का लोकेशन शहर में मिला. जिसके बाद पुलिस ने अरविंद को शहर से धर दबोचा. कड़ी पूछताछ में आरोपी अरविंद यादव (32) निवासी उत्तरप्रदेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जगदलपुर शहर में रहकर ओड़िसा से गांजे का आर्डर देकर जगदलपुर मंगाता था. और उस गांजे को वह उत्तरप्रदेश के बनारस में ले जाकर बेचता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी कई बार ओड़िसा से गांजा खरीदकर बनारस में खपा चुका है. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.