गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बोधघाट थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में बीती रात चाकूबाजी की घटना घटी। हमलावर नाबालिग है, जो पहले भी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह में रखा गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाए और जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके गले में एक दर्जन से अधिक टांके लगे हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, हमलावर ने युवक की चाची से छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवक ने बीच बचाव किया और हमलावर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मामले की जांच जारी है।