गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बस में सवार कैदी जवानों को चकमा देकर हुआ फरार, जगदलपुर के आमागुड़ा के पास से हुआ फरार, केशकाल का रहने वाला है फरार आरोपी, कोंडागांव न्यायालय ने सुनाई थी कैदी को सजा, जगदलपुर सेंट्रल जेल में दाखिल करने लाया जा रहा था कैदी को, यात्री बस में सवार थे जवान और कैदी, इसी दौरान जवानों को चकमा देने में हुआ सफल, अब बस्तर पुलिस के साथ कोंडागांव पुलिस के जवान कर रहे फरार कैदी की तलाश, कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना, फरार होने की बस्तर ASP माहेश्वर नाग ने दी जानकारी।