जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). किराने की एक दुकान में बीती देर रात आग लगने की वजह से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है. यह पूरा मामला जिले के बकावंड थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीबन 2 बजे डायल 112 की टीम को एक कॉलर से सूचना मिली कि ग्राम मूली खासपारा चौक के पास स्थित उन्नति किराना दुकान में भीषण आग लगी है. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तत्काल ही ग्राम मूली के लिए रवाना हो गई. डायल 112 की टीम जैसे मौके पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद आसपास के ग्रामीण अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे. कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस मामले में दुकान के मालिक ने डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम को दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही. दुकान में आग लगने की वजह से वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद देर रात डायल 112 और फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौट गई.