जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान के तहत आज गुरुवार को 134 लोगों के गुम हुए मोबाइल फ़ोन को ढूंढकर उनके सुपुर्द किया गया.

एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि बस्तर एसपी शलभ सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा एक ओर जहां आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर आम जनता से समन्वय बनाने के लिए बेहतर पुलिसिंग पर भी काम किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को बीते दिनों बस्तर जिले के सायबर सेल और अन्य थानों में लोगों के मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने के सम्बंध में सूचना तथा आवेदन प्राप्त हुए थे. बस्तर एसपी ने इस मामले में विशेष रुचि लेते हुए गुम मोबाइल फोन की पतासाजी करने के लिए सायबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए थे. इसके बाद सायबर सेल के द्वारा “टेक बैक योर प्रॉपर्टी” अभियान के तहत पुलिस की टीम गुम हुए मोबाइल फोन की पतासाजी में जुट गई. पतासाजी के दौरान ही टीम ने अलग अलग जगहों से 214 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल फ़ोन को ढूंढ निकाला. इसके बाद पुलिस ने आज लालबाग में स्थित पुलिस ऑडोटोरियम में सम्बंधित मोबाइल फ़ोन के मालिकों को बुलाकर उनके फ़ोन उनको सुपुर्द किया. पुलिस ने 134 नग मोबाइल सम्बंधित मोबाइल स्वामियों को विधिवत सुपुर्द किया. एएसपी ने बताया कुल 214 नग मोबाइल की अनुमानित कीमत 21 लाख रुपये से ज्यादा है. इससे पहले भी पुलिस ने बड़ी संख्या में गुम मोबाइल को ढूंढकर सम्बंधित मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया है. गुम मोबाइल फ़ोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे. मोबाइल फ़ोन वापस मिलने के बाद मोबाइल धारकों ने बस्तर पुलिस को थैंक यू कहा. वहीं इस मौके पर बस्तर एसपी ने जनता को सायबर हाइजिन बनाये रखने के लिए और पुलिस के सहयोग करने के दृष्टिकोण से पुलिस मित्र बनने के लिए प्रेरित किया. एएसपी ने बताया कि अभी के समय में गुम हुए मोबाइल की रिपोर्ट करने के लिए सभी थानों में नए CEIR पोर्टल की शुरुआत की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *