गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बस्तर के अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने माओवादी संगठन में लाल लड़ाकों के रूप में तैनात PLGA बटालियन नंबर 1 के 5 पुरुष माओवादियो को मार गिराया है. और घटना स्थल से हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व नक्सल सामग्री बरामद की है.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में 30 जून को कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती, सोनपुर से DRG, STF, आईटीबीपी व बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. 2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी व हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 पुरुष माओवादियों का शव बरामद किया गया. घटना स्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 रायफल व काफी संख्या में भरमार, BGL सेल, व विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई. आईजी ने बताया कि जिन माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर 1 के सदस्य हैं. सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयरो की होती है. मारे गए माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है. आईजी ने बताया कि बस्तर में बीते 6 महीने से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 136 माओवादियों को जवानों ने मार गिराया है. और आगामी दिनों में भी ऐसे ही अभियान संचालित करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *