जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में बीते कल रात नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से दो ग्रामीण घायल हो गए है. गम्भीर रूप से घायल एक ग्रामीण को बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनार निवासी जुरूराम कतलामी (39) और उसकी बहन सुनीता कतलामी (25) अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होकर ग्राम सालेपाल से वापस गुफापारा मंगनार लौट रहे थे. इसी दौरान जुरूराम का पैर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाये गए आईईडी बम पर पड़ गया. जिसके बाद वहां धमाका हुआ. इस हादसे में दोनों भाई बहन घायल हो गए. धमाका होने के बाद जुरूराम गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहीं बहन सुनीता के चेहरे में हल्की चोटें आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल जुरूराम को बारसूर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिए भर्ती कराया है.