जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक एक कार में सवार होकर दलपत सागर के किनारे वाले सड़क से धरमपुरा से जगदलपुर शहर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान राम मंदिर के पास अचानक चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया. जिसकी वजह से कार सड़क किनारे पहले एक पेड़ से टकराई और उसके बाद दलपत सागर में घुस गई. दरवाजे लॉक होने की वजह से तीनों युवक कार से बाहर नही निकल पाए. इस कारण तीनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज रवाना कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नही हो पाई है.