जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). शहर में बिजली की आँख मिचौली अब आम बात हो चली है. लोग पिछले तीन चार महीनों से अत्याधिक परेशान हो रहे हैं. विभाग के द्वारा आये दिन मेंटेनेस के नाम पर घण्टों बिजली बंद की जाती है पर उसका कोई कारगर परिणाम समय आने पर दिखता नही है, लोगों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी व रोष है. शहर की जब यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. लगातार उपेक्षा, मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक क्षति जैसी स्थिति निर्मित हुई है लोग परेशान होते रहे और दिन में आठ से दस बार विद्युत सप्लाई घंटों के लिये बाधित हो रही है. बच्चें, बुजुर्ग और अस्वस्थ्य लोगों के लिये तो स्थिति और भी कठिन बनी हुई, और तो और लोग विभाग के सामने बच्चे, बुजुर्ग और अस्वस्थ्य लोगों की दुहाई दे रहे हैं। पर इनसब का कोई असर होता दिख नही रह है.

जन सरोकार से जुड़े इस गंभीर विषय पर सामाजिक संगठन पब्लिक वॉइस ने अब जनता के साथ 5 जून को विभाग के जिम्मेदारों से सवाल करने का मन बना लिया है. पब्लिक वॉइस के रोहित सिंह आर्य ने बताया कि शहर में बिजली की आँख मिचौली ने प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को काफी नुकसान पहुचाया है. हम सबसे पहले विभाग से प्रत्यक्ष पूछेंगे की नुकसान की भरपाई कैसे होगी दूसरा यहकि इस अव्यवस्था – अस्थिरता का जिम्मेदार विभाग है लोग मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हुये है जिसे देखते हुये विभाग को अविलंब माफी मांगनी चाहिये साथ ही ऐसी स्थिति की पूर्णवृत्ति न हो इसे लेकर ठोस कार्ययोजना जनता के समक्ष रखनी होगी. आर्य ने आगे कहा कि आगामी 5 जून दिन बुधवार को सिरहसार के निकट लोग एकत्रित होंगे. जिसके बाद अपने सवाल लेकर गीदम नाका स्थित मुख्य विद्युत कार्यालय जाएंगे.

पब्लिक वॉइस ने शहर व ग्रामीण जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने सवाल लेकर पहुँचें. साथ ही यह भी कहा कि जनप्रतिनिधयों को भी इस समस्या से निजात दिलाने राजनीति से ऊपर उठकर आगे आना चाहिए क्योंकि बात क्षेत्र की व्यवस्था की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *