जगदलपुर- पूरे देश में आज महा शिवरात्रि मनाया जा रहा है. और बस्तर में भी शिव भक्त महाशिवरात्रि के दौरान विभिन्न शिव लिंग मंदिर में पहुँचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं. देश मे मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक मौजूद शिव मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15 घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए लोहण्डीगुड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि किलेपाल इलाके से चित्रकोट मंदिर में दर्शन करने के लिए ऑटो में सवार होकर कुल 18 लोग निकले हुए थे. इसी दौरान गडदा घाटी के पास ढलान होने के कारण वाहन चालक ब्रेक लगाने में असफल रहा. जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे पलटी खाकर पलट गया. सड़क हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना 108 संजीवनी एक्सप्रेस को दी. सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. और घायलों को उपचार के लिए किलेपाल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल अस्पताल रवाना किया गया. जहां घायलों का उपचार जारी है. इस सड़क हादसे में 2 मासूमों सहित 1 महिला की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *