जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). बस्तर संभाग के शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को विकासखंड शिक्षा कार्यालय बस्तर का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में एक कर्मचारी अवकाश पर पाए गए. वहीं अन्य कर्मचारी कार्य पर उपस्थित मिले. उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के बारे में बीईओ से जानकारी प्राप्त की. जिस पर उन्हें विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई. संयुक्त संचालक शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य रूप से कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर का भी बारीकी से अवलोकन किया. बिल वाउचर मंगाकर भी उन्होंने देखा. श्री श्रीवास्तव ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए विकासखंड में पदस्थ समस्त कर्मचारियों का गोपनीय चरित्रावली को 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया। इस दौरान बीईओअरुण कुमार देवांगन, एबी सुशील तिवारी, मध्यान भोजन नोडल अधिकारी शैलेंद्र तिवारी सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे.