बस्तर। माओवादियों के केंद्रीय कमेटी ने आज प्रेस नोट जारी किया है। 16 पेज के प्रेस नोट में विभिन्न बातों के साथ बीते 1 वर्ष में हुये माओवादियों मौत का आंकड़ा भी जारी किया है। साथ ही प्रेस नोट में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का भी नक्सलियों ने आव्हान किया है।
नक्सली आंकड़े के अनुसार बीते 1 वर्ष में 160 नक्सलियों के मौत हुई है जिसमे सबसे अधिक दंडकारण्य में 101 नक्सली, बिहार-झारखंड में 11 , ओड़िसा में 14, MMC में 8, ओड़िसा आंध्र सीमा में 11, तेलंगाना में 14 और पश्चिमी घाटी में 1 नक्सली की मौत हुई है। बीमारी से हरिभूषण समेत 13 नक्सली व दुर्घटना में 5 नक्सलियों की मौत हुई है। जिसमें 30 महिला माओवादी शामिल हैं।