सुनील कश्यप, सुकमा- बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर सुकमा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस पार्टी की रेकी करते हुए 3 फरार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से कुल्हाड़ी और विस्फोटक पदार्थ आईईडी बरामद किया गया है.

सुकमा एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत एक बड़ी सफलता सुकमा पुलिस को मिली है. साथ ही यह भी बताया कि आज सुकमा जिले के कोंटा में पुलिस की रेकी करने के लिए नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम पहुंची हुई थी. जिन्हें डीआरजी के जवानों व जिला बल की संयुक्त टीम ने सुन्नमगुड़ा व मुरलीगुड़ा क्षेत्र से धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में मड़कम देवा जनमिलिशिया सदस्य, मड़कम हिड़मा DAKMS सदस्य और सोयम जोगा RPC सदस्य व आर्थिक कमेटी सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में सक्रिय थे. जिन्होंने पूछताछ में बताया कि कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर देवा के आदेश पर क्षेत्र में रेकी करने के उद्देश्य से पहुंचे हुए थे. जिन पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

इन घटनाओं में थे शामिल-

इसके अलावा एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बीते दिनों मुरलीगुड़ा-बंडा के बीच चल रहे बिजली विभाग के नवीन सबस्टेशन पावर हाउस निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिए थे. इसके अलावा कोंटा से गोलापल्ली मार्ग में BSNL के कर्मचारियों से मारपीट व बोलेरो वाहन में आगजनी की घटना, कन्हईगुड़ा के जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल रहने का जुर्म कबूल किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *