जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। सुरक्षाबल के जवानों ने आज शुक्रवार को एक बार से नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा उनको नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाये गए 5 किलो वजनी आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया है।
बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कड़ेमेटा से डीआरजी, जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम कड़ेनार और कड़ेमेटा जाने वाले मुख्य मार्ग पर सर्चिंग पर निकली हुई थी। सर्चिंग दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने ग्राम बड़ेबुरगुम जाने वाले मुख्य मार्ग से 5 किलो वजनी एक प्रेशर कुकर आईईडी बम बरामद किया। जिसे नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगा रखा था। बम बरामद करने के बाद जवानों की टीम में शामिल बीडीएस की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ उक्त बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।