सुनील कश्यप, बस्तर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ी कार्यवाही की है और एक मोस्ट वांटेड महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम मड़कम हूँगी उर्फ कमला है जो काफी लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय थी, और कई बड़ी नक्सल वारदातों में भी शामिल रह चुकी है. एनआईए के लिस्ट में गिरफ्तार महिला नक्सली साल 2021 अप्रैल माह में बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में टेकलगुड़ेम में हुए पुलिस- नक्सली मुठभेड़ के मुख्य आरोपी में से एक है. इस नक्सल वारदात में 22 जवानों की शहादत हुई थी, जबकि 30 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से लगातार लोकल पुलिस और एनआईए भी घटना में शामिल नक्सलियों की खोजबीन और तलाश कर रही थी और आखिरकार रायपुर से आई NIA की टीम ने बीते रविवार को इस महिला नक्सली को भोपालपट्टनम इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि महिला नक्सली भोपालपटनम में एक जगह छुपी हुई थी. लोकल पुलिस की मदद से NIA की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया और जगदलपुर एनआईए कोर्ट में उसे पेश किया गया. जानकारी मिल रही है कि महिला नक्सली को NIA रिमांड में लेकर नक्सली संगठन और टेकलगुड़ेम मुठभेड़ के बारे में और भी जानकारी ले सकती है. फिलहाल इस महिला नक्सली को मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया है.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला नक्सली मड़कम हूँगी उर्फ कमला बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के मुथामड़गु उड़तामल्ला गांव की रहने वाली है. ने बताया कि गिरफ्तार महिला माओवादी नक्सल संगठन के PLGA बटालियन नंबर 1 की मेडिकल सदस्य थी. फिलहाल गिरफ्तार नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कितना ईमान घोषित रखा था इसके जांच बस्तर पुलिस कर रही है. पिछले कई सालों से वह माओवादी संगठन में सक्रिय रही. बीजापुर के अलावा बस्तर संभाग और महाराष्ट्र के साथ ही तेलगांना के नक्सली दलम में भी लंबे समय से सक्रिय थी. बस्तर पुलिस को काफी दिनों से इस महिला नक्सली की तलाश थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *