सुनील कश्यप, सुकमा- जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्र में पुलिया निर्माण कार्य में लगे 2 वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. हालांकि आगजनी के दौरान किसी भी जनहानि की खबर घटना स्थल के सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि आगजनी के दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट भी की है. हालांकि मारपीट की पुष्टि पुलिस अधिकारियों के द्वारा नहीं की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोत्तागुड़ा सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था. और इस सड़क निर्माण कार्य में पिकअप वाहन और सेक्टर के साथ ही पानी टंकी की मदद से ठेकेदार द्वारा काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान आधे दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य मे लगे वाहनों से ही डीजल निकालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. और नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए. इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि नक्सलियों ने आगजनी की है. और जहां सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है.
इधर 1 दिन पहले ही सुकमा पुलिस ने नक्सली मोर्चे पर सफलता हासिल की थी और अंदरूनी क्षेत्र में आईईडी बम लगाते हुए 3 नक्सली को गिरफ्तार किया था. जिनमें एक नक्सली के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.