जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने शहर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करते इंदिरा स्टेडियम की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम को तत्काल ही इंदिरा स्टेडियम की ओर के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने बाइक में सवार एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसके पास रखे बैग की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने युवक के बैग से 40 नग अंग्रेजी शराब पौवे बरामद किया। जिसकी कीमत 3 हजार से अधिक बताई गई है। पुलिस ने युवक से उक्त अंग्रेजी शराब से सम्बंधित वैधानिक कागजात की मांग की। लेकिन पकड़े गए युवक ने अंग्रेजी शराब से सम्बंधित वैधानिक कागजात दिखाने में असमर्थता जताई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दिगम्बर भारती (22) निवासी बस्तर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।