जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने मृत ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चिंतुर थाना क्षेत्र बुर्कानकोटा और ग्राम चट्टी से 3 – 4 किमी दूर गांव में देर रात नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। ग्रामीण की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे में नक्सलियों ने उक्त ग्रामीण पर मुखबिरी के साथ ही पुलिस के साथ फर्जी मुठभेड़ में साथी नक्सली को मारने का आरोप लगाया है। वहीं पर्चे में मारे गए ग्रामीण को सुधरने का मौका देने का भी उल्लेख किया गया है। इस घटना को नक्सलियों के कोंटा एरिया कमिटी ने अंजाम दिया है।