जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस को बीते शुक्रवार की शाम को एक और कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को लाखों रुपयों के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

नगरनार टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर ओड़िसा से जगदलपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगरनार टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के सीमा में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाका के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने फारेस्ट नाका पहुंचते ही बेरिकेटिंग कर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग करना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रही एक ग्रे रंग की कार एचआर 26 एआर 8990 को चेकिंग के लिए रोक लिया। रोकने के बाद पुलिस ने कार में सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए कार की तलाशी लेना शुरू किया। इस तलाशी में पुलिस ने कार में स्टेपनी रखने वाली जगह और बैक लाइट के अंदर शातिराने तरीके से छुपाकर रखा 56 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। गांजा मिलते ही पुलिस कार सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ शुरू की। कड़ी पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों यह गांजा ओड़िसा के दामनजोड़ी से खरीदकर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश लेकर जाने की फिराक में थे। जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम उर्फ बंशी ताम्रकर (24) निवासी अनुपपुर (एमपी) और कमला पांडेय (45) निवासी लालगंज (यूपी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *