दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। कटेकल्याण के बड़ेगुडरा ग्राम पंचायत के कवासी पारा में दो महिला लख्मी और वेल्ली कि उल्टी दस्त से जंहा बुधवार शाम को मौत हो गई, वहीं गांव में इसके बाद 20 से अधिक और लोगो ने उल्टी दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद गुरुवार को सुबह बड़े गुडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम कवासी पारा में पहुंच कर शिविर लगा लोगो का उपचार किया। गांव में ही घरों में पीड़ित लोगों को ड्रिप लगाया गया। वेल्ली, देवे, हडमें, देवा, चूल्हे, हिंगा को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं कोशा, देवा, धनी को कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।एक साथ गांव में उल्टी दस्त के इतने प्रकरण से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है। कवासी पारा में एम्बुलेंस तैयार रखी गई है ताकि कोई अनहोनी घटना ना घटे। जिला अस्पताल से भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची है, गांव पहुँची है। 94 घरों वाले कवासी पारा में इतने लोग बीमारी से कैसे पीड़ित हो गए इस बात का पता लगाने में स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है। अभी तक लगभग 10 लोगो को रेफ़र किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूषित पानी पीने से या फिर कुछ खाने से कवासी पारा में लोग उल्टी दस्त का शिकार हुए हैं।
इस मामले में दंतेवाड़ा सीएमएचओ आरएल गंगेश ने कहा कि गम्भीर लोगों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस के साथ गांव में तैनात है। घटना कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है।