जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी)। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने चार जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से हजारों रुपये समेत अन्य सामान भी बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आड़ावाल में स्थित कुसुमपाल जंगल में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तत्काल ही मौके पर के लिए रवाना किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जगह पर छापा मारा। इस छापे में पुलिस ने 4 जुआरियों गुड्डू बघेल निवासी संजय गांधी वार्ड, करीमुद्दीन निवासी संतोषी वार्ड, कृष्ण कुमार वैष्णव उर्फ गुड्डू निवासी आड़ावाल और सुभाष चौधरी उर्फ बंटी निवासी शांति नगर वार्ड को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मौके पर से 17 हजार रुपये से अधिक नगद, 1 स्कूटी, 4 मोबाइल फ़ोन और ताश के पत्ते भी बरामद किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बोधघाट टीआई समेत उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, लवन पाणिग्रही, आरक्षक भूपेंद्र नेताम और पीयूष सोनवानी ने अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *