दंतेवाड़ा (कवि सिन्हा)। गुरूवार को नगर के मुक्तिधाम के नीचे संगम तट पर एक छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक दंतेवाड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11वीं का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया है। छात्र की मौत कैसे एवं किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है।
आज सुबह नगर के डंकनी पुल के पास मुक्तिधाम के नीचे डंकनी नदी के संगम तट पर एक युवक का शव पड़ा देख लोग सहम गए। जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर एडिशनल एसपी व कोतवाली के स्टाफ पहुंच गए। मौका मुआएना कर शव को पीएम के लिए चिरघर भिजवाया गया। पहली नजर में शव एक छात्र का प्रतीत हुआ। मृतक छात्र हाईस्कूल यूनिफार्म, जूता व टाई पहना हुआ था। टाई में हाईस्कूल का टेग लगा हुआ था जिससे यह तो स्पष्ट हो गया था कि मृतक स्कूली छात्र है लेकिन पुलिस को यह समझ नहीं आ रहा था कि किन परिस्थितियों में इसकी मौत हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक छात्र रिंकु कक्षा 9वीं से हाईस्कूल में पढ़ रहा था । चितालंका में कहीं किराया का मकान ले रखा था। पुलिस को छात्र के पास से एक आईडेंटी कार्ड भी मिला है जिसमें छात्र का नाम रिंकु मरकाम पिता कामता राम मरकाम, कक्षा-11वीं शाउमावि दंतेवाड़ा, निवासी बुरगुम उल्लेखित है। मृतक छात्र रिंकु मरकाम साइंस विषय का छात्र बताया जा रहा है। रिंकु की मौत किन वजहों से हुई है इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है। मृतक छात्र के परिजनों को बुलाया गया है उनसे भी पुछताछ की जा रही है। रिंकु ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है्? यह फिलहाल अज्ञात है। पुलिस की माने तो पीएम के बाद मौत की वजह का पता लग पाएगा। छात्र की मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह जल्द मालुम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *