जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां दर्जनों ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर वाहन पलट गई है। जिसमें दबकर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह महासमुंद जिले के बसना के ग्राम चमड़ी से भालूकोना की ओर ट्रैक्टर में सवार होकर ग्रामीण छट्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और एक बड़ा हादसा हो गया और ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर नीचे पलट गया। जिसमें मौके पर ही 4 ग्रामीणों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी इसके अलावा ग्रामीणों की मदद से अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में गम का माहौल छा गया है। और इस परिवार में छट्टी का आनंद पूरी तरह से शोक में बदल गया है।