सुनील कश्यप, सुकमा। नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर व सरकार की पुनर्वास नीति के साथ ही जिले में चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान(नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर आज 24 माओवादियों ने लाल आतंक को अलविदा किया है। जिनमें 10 महिला नक्सली भी शामिल है।

सुरक्षाबल के अधिकारियों ने बताया कि लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने के लिए अपील भी की जा रही है साथ ही सरकार की पुनर्वास नीति से होने वाले फायदे को भी पुलिस हर एक जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है। जिससे प्रभावित होकर आज 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। किस्टारम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन कैंप पोटकपल्ली की स्थापना की गई है इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने एक होली मिलन समारोह आयोजित किया था। होली मिलन के अवसर पर पोटकपल्ली के 100- 120 की संख्या में ग्रामीणों ने समाज की मुख्यधारा से भटककर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को कैंप में लाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करवाया है.. जो नक्सल संगठन में रहकर थाना किस्टारम क्षेत्र के विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। सभी समर्पित नक्सली मिलिशिया सदस्य के रूप में संगठन में सक्रिय थे। पुलिस ने इन सभी समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया है और सरकार की पुनर्वास नीति की सुविधा जल्द ही दिलाने की बात कही है।