जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी) – आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने बीते कल सोमवार को दो शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की है. पुलिस ने इन शराब तस्करों के पास से हजारों रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब और एक बाइक जप्त किया है.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सीजी 17 एच 4505 में सवार युवक अपने पास रखे एक झोले और बैग में बड़ी मात्रा अंग्रेजी शराब ओड़िसा से लेकर बकावंड क्षेत्र के कौंडावंड चौक से होते हुए जगदलपुर की तरफ जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बकावंड पुलिस की एक टीम तुरंत ही कौंडावंड चौक के लिए रवाना हो गई. चौक पहुंचते ही पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया. इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार संदिग्ध युवक को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. बाइक सवार को भागते देख पुलिसकर्मियों को शक हुआ. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे भागने से पहले ही पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने बाइक सवार युवक से पूछताछ करते हुए उसके पास रखे झोले और बैग की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस को युवक के झोले और बैग से 40 बोतल किंगफिशर बियर (26 लीटर) मिले. जिसकी कीमत 4 हजार रुपये से ज्यादा बताई गई है. कड़ी पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम जीना भतरा (28) ओड़िसा के नवरंगपुर का रहने वाला बताया. उसने आगे पुलिस को बताया कि वह यह अंग्रेजी शराब ओड़िसा के सतसपुर से खरीदकर सोनारपाल निवासी भुवनेश्वर मौर्य के पास लेकर जा रहा था. इसके लिए भुवनेश्वर से उसे बाइक के साथ अंग्रेजी शराब खरीदने के लिए रुपये भी दिए थे. उसने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर और वह यह अवैध अंग्रेजी शराब अन्य लोगों को बेचकर फायदा कमाने की फिराक में थे. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम ने बस्तर जिले के सोनारपाल से भुवनेश्वर को भी धर दबोचा. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मिले अवैध अंग्रेजी शराब के साथ बाइक को भी जप्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *