सुनील कश्यप, जगदलपुर. बस्तर में बीते कई महीनों से धर्मांतरण को लेकर दो अलग अलग विशेष समुदाय के लोगों के बीच अक्सर विवाद की खबरें सामने आती रही है. वहीं अब नक्सलियों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. धर्मांतरण के मामले को लेकर नक्सलियों ने धर्मांतरण के विरोध के नाम पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ बैनर पोस्टर लगाया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने एक सरपंच और उपसरपंच को गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा के मारडूम थाना क्षेत्र में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. और बस्तर में धर्मांतरण के विरोध नाम पर ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वालों को चेतावनी दी है. इसके साथ ही नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से कस्तूरपाल के सरपंच कमलू करतम और पारापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर को धर्म परिवर्तन के नाम पर आदिवासियों को आपस में नही लड़ाने, जनता से माफी मांगने और मसीह परिवारों के धन संपत्ति, फसलों को जप्त नही करने और मसीही समाज के लोगों को परेशान नही करने की बात कही है. वहीं नक्सलियों ने ऐसा नही करने पर सरपंच और उपसरपंच को कड़ी सजा देने की चेतावनी दी है. इस घटना के बाद से ईलाके में दहशत का माहौल बन गया है. फिलहाल इस मामले को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. घटना की जानकारी लगने के बाद जवानों को उक्त स्थान के लिए रवाना किया गया है.