जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). नगरनार पुलिस ने एक यात्री बस में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करने वाले दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पायल ट्रेवल्स की एक यात्री में सवार दो युवक संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे है. सूचना मिलते ही नगरनार पुलिस की एक टीम ने एनएच 63 में स्थित धनपुंजी फारेस्ट नाके के पास नाकाबंदी कर दी. इसके बाद पुलिस ने वहां गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस ने ओड़िसा की ओर से आ रही पायल ट्रेवल्स की एक बस को चेकिंग के लिए रोक लिया. चेकिंग करते हुए पुलिस ने मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार बस में सवार दो युवकों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली. तलाशी में पुलिस ने दोनों युवकों के पास से लगभग 11 किलो से अधिक की मात्रा में गांजा बरामद किया. जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार रुपये बताई गई है. कड़ी पूछताछ में आरोपियों शरवर साह (27) और निर्भय सिंह (22) दोनों निवासी जिला सीहोर (एमपी) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा एमपी में ले जाकर बेचने की फिराक में थे. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.