जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). पुलिस ने आज गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो सट्टा खाईवालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों रुपये नगद और सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की है.
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पनारापारा और कुम्हारपारा के इलाके में दो युवक लोगों से रुपये लेकर सट्टा खिलाने का अवैध धंधा कर रहे है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की दो अलग अलग टीमों को तुरंत ही मौके पर के लिए रवाना किया गया. पुलिस की दोनों टीमों ने मौके पर दबिश देते हुए पनारापारा से प्रवीर भतरा और कुम्हारपारा से मुन्ना कश्यप नामक दो युवकों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस की टीम ने पकड़े गए युवकों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस ने युवकों के पास से लगभग 14 हजार रुपये से अधिक नगद और सट्टा पट्टी की पर्चियां बरामद की है. कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपी प्रवीर भतरा (32) निवासी पनारापारा और मुन्ना कश्यप (50) निवासी कुम्हारपारा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6 (क) के तहत अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.