जगदलपुर (डेस्क) – आईईडी बम की चपेट में आने की वजह से आज शनिवार की सुबह एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को बेहतर ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में आज इंद्रावती नदी के पार ताड़ोपोट घाट के किनारे नक्सलियों ने सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए एक आईईडी बम प्लांट कर रखा था. आज सुबह एक ग्रामीण महिला नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए इस आईईडी बम की चपेट में आ गई है. जिसकी वजह से ग्रामीण महिला बुरी तरह से घायल हो गई है. घायल महिला को भैरमगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद तत्काल ही चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफेर कर दिया है.